Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने जनसम्पर्क किया

Sv news

रुदौली/अयोध्या (मनोज तिवारी) रुदौली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के पक्ष में प्रचार के लिये आए पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने  रूदौली नगर में जनसम्पर्क किया।

जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला के लिये उन्होंने वोट देने की अपील की।इसके बाद रूदौली व मवई ब्लाक के कई गांव में व्यापक जनसंपर्क किया।जनसम्पर्क के बाद रसूलपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव गरीब किसान की पार्टी कांग्रेस है कांग्रेस ने हमेशा गांव और गरीब का विकास व उत्थान किया है भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों व अमीरों की पार्टी है इनके राज मैं अमीर अमीर होता गया गरीब गरीब होता गया महंगाई बेलगाम है बेरोजगारी चरम पर है अगर इनको भगाया ना गया तो आने वाले दिनों में लोग और महंगाई बेरोजगारी से बेहाल हो गए उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला एक कर्मठ और ईमानदार नेता है इन को भारी बहुमत से जिता कर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें।कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित लोगों से एक बार सेवा का अवसर देने की अपील की।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शिवपूजन पांडे,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,कारिब करनी,हाजी अकील खाँ,गुड्डू खाँ,रूदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,अमित शुक्ला,मुजतबा खाँ,जलील अहमद एडवोकेट,रणजीत सिंह परमानन्द शुक्ला,अतीकुर्रहमान सफ्फू,निक्कू राम,सुशील तिवारी,आशीष तिवारी,राजकुमार तिवारी,बहादुर रावत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad