Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

Sv news


ग्राम संडवा में मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को किया जागरूक

भेलसर अयोध्या (मनोज तिवारी) चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।ग्राम संडवा स्थित पंचायत भवन पर मानव श्रृंखला बना कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सहायक पंचायत अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि वे मतदान वाले दिन सब कार्य छोड़ कर मतदान के लिये हर स्थिति में समय निकाल कर मतदान अवश्य करें।क्योंकि मतदान करना सभी नागरिकों का संवैधानिक व मौलिक अधिकार है।आप के वोट से सरकार बनती है।ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया ने उपस्थित मतदाताओं के समक्ष मतदान की प्रतिबद्धता के लिये चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये स्लोगन को पढ़ कर सुनाया।जिस पर उपस्थित सभी मतदाताओं ने दोहराया।सारे काम छोड़ दो।सबसे पहले वोट दो।जो विकास के काम करेंगे वोट उसी के नाम करेंगे।वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।इसी प्रकार ग्राम महमूदपुर,सुनबा आदि गांवों में भी मानव श्रृंखला बना कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एपीओ राकेश गुप्ता,ग्राम विकास अधिकारी अमित गुप्ता,विजय गौतम,राजन कुमार,ग्राम प्रधान गंगा राम कन्नौजिया,रजनीश वर्मा,ललिता,आशीष कुमार,बच्चन खाँ,रिजवान खाँ,शुएब खाँ,राम केवल यादव,नबैद खाँ,नोमान खाँ,अशोक गुप्ता,दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad