नई दिल्ली (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं यूपी चुनाव में अब बॉलीवुड की भी एंट्री हो गयी है. बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव से पहले फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट चर्चे में है. दरअसल, केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती दी है और कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएंगे.
कमाल राशिद खान यानी केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा. जय बजरंग बली. केआरके के इस ट्विटर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने केआरके की 16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं. तब के केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं. यूजर ने लिखा कि जनाब आप 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं.