प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को अतरसुइया क्षेत्र के मीरापुर इलाके में भाजपा नेता बिजनेसमैन नरेश कुंदा के ऑफिस में लाखों की लूट कर दो नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नकाबपोश बदमाशों ने ऑफिस के अंदर एंट्री की और बंदूक की नोक पर वहां से रुपए उठाकर फरार हो गए। मौके पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग भी किया। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।