मंडल क्वार्डिनेटर डाक्टर अशोक गौतम, जिलाध्यक्ष सहित बाबा तिवारी, भामे शुक्ला, मुन्ना त्रिपाठी सहित सभी प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज सोमवार को प्रयागराज के केेपी कालेज मैदान से प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगी। यह वही मैदान है जहां मायावती 2007 के विधानसभा चुनाव में भी हुंकार भर चुकी हैं और सोशल इंजीनियरिग का वही फार्मूला विधानसभा चुनाव 2022 में भी दोहराया जा रहा है।
बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का उड़नखटोला सभा स्थल से कुछ ही फासले पर उतरेगा। करीब 45 मिनट तक लोगों को संबोधित करने के बाद स्विस काटेज में 20 मिनट तक पार्टी द्वारा चिह्नित कुछ लोगों से गोपनीय वार्ता करेंगी। मायावती इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में चार सितंबर 2016 को आई थीं, तब परेड मैदान में जनसभा हुई थी। चुनाव में मतदान से कुछ दिनों पहले भी उनकी सभा सोरांव के मेवालाल इंटर कालेज में हुई थी। केपी कालेज में रविवार को मुख्य मंच और ठीक सामने कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के लिए विशाल पांडाल बनाने की तैयारी चलती रही। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बीवीएफ (बहुजन वालेंटियर फोर्स) को भी जिम्मेदारी दे दी गई।
दो दलों की लड़ाई में अक्सर तीसरे के मैदान मार लेने की संभावना भी रहती है।ऐसी ही उम्मीद दिन भर बसपा के आला पदाधिकारियों का सीना फुलाती रही।सभा स्थल से बसपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए केपी कालेज मैदान और आसपास के इलाके को झंडे बैनर से पाट देने की योजना बनी तो मंच से मायावती द्वारा दूसरी पार्टियों पर तीखे हमले से भी प्रत्याशियों का चुनाव मजबूत होने के कयास लगाए जा रहे हैं।