मेजा, प्रयागराज (फतेह मोहम्मद)। समाजवादी पार्टी के मेजा (259)विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संदीप पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ उरुवा ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर अली ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम सभा कोटहा / लेहड़ी मुस्लिम बस्ती सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया । अख्तर अली ने लोगों से अपील कि है कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों, किसानों, नौजवानों के साथ रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों के साथ अन्याय किया है। भाजपा को गरीबों, किसानों की फिक्र नहीं है और भाजपा सरकार बड़े बड़े पूंजी पतियों की पक्षधर है। छोटे मोटे किसान व्यापारियों का भी व्यापार चौपट हो गया। समाजवादी पार्टी के मेजा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सन्दीप पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया। भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है। जनकल्याण की योजनाओं पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है। वह समाजवादी सरकार की योजना कार्यकाल को अपना बता रही है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों व बेरोजगारों पर फर्जी केस लगाने का काम किया है। उसकी साजिशों से सावधान रहते हुए आप सभी आने वाले 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य वोट देकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है सपा अध्यक्ष जो कहते हैं करके दिखाते हैं। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। किसान नेटवर्क बाजार का विस्तार किया जाएगा। हमारे पास प्रत्येक 10 किलो मीटर पर एक बाजार हो किसानों को सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। ग्रामीण अस्तर के माध्यम से जन सुविधा केंद्र को इन्सेटिवाइज किया जायेगा। कामधेनु योजना पशुपालन के लिए दोबारा शुरू की जाएगी। किसान पेंशन वृद्ध महिलाओं पुरुषों और विकलांग जनों को 18000 वार्षिक पेंशन का प्रावधान किया जाएगा। प्राकृतिक आपदाओं के मामले में आपातकालीन अनुदान के लिए किसान निधि की स्थापना की जाएगी। सैनिक स्कूल सभी मंडलों में स्थापित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल, क्रिकेट, हाकी, कबड्डी, टेनिस बॉल, खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण खेल लीग कि स्थापना की जाएगी। सभी तहसील कस्बों में खेल सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। फ्री गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के तहत कन्याओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा का प्रमुख केंद्र होगा।प्रयागराज शहर को देश के मॉडल एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। जो कि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र में सम्मिलित है। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ उरुवा ब्लाक अध्यक्ष अख्तर अली, सपा युवा नेता मोहम्मद नियाज़ लेहड़ी ग्राम प्रधान राम सिंह , पूर्व ग्राम प्रधान लेहड़ी डॉक्टर मोहर्रम अली, कोटेदार लेहड़ी राजन सिंह, गुड्डू प्रधान चिलबिला, लियाकत अली ऊंचडीह प्रधान, जान मोहम्मद उर्फ छोटकू , गुलजार अहमद, कमालुद्दीन, हामिद हुसैन उर्फ चुन्ना, मोहम्मद गुलशन सहित कार्यकता मौजूद रहे।