कोसड़ाखुर्द में वॉलीबाल प्रतियोगिता 19 फरवरी से
SV News |
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। स्थानीय हाटा बाजार के निकट कोसड़ाखुर्द (हाटा) गांव के पावर हाउस ग्राउंड पर उपरौध वॉलीबाल क्लब के सौजन्य से वार्षिक समारोह के रूप में तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता आगामी 19,20 व 21 फरवरी 2022 को संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। श्री शुक्ला ने जिले की समस्त पंजीकृत टीमों के खिलाड़ियों व टीम मैनेजरों से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। भाग लेने की इच्छुक टीमें निर्देशित क्रीडा स्थल पर पहुंचकर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पन्नालाल एडवोकेट, सचिव कमल बहादुर सिंह अथवा कुंवर बहादुर सिंह से संपर्क कर सकती है।