छत्तीसगढ़ से मेजा में प्रेमिका से मिलने आए युवक ने खाया जहर, गंभीर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय) । छत्तीसगढ़ से अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी ने जहर खा लिया । जिस के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया । वहीं उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जानकारी के अनुसार करन कुमार घोष पुत्र राम बगश घोष निवासी चकरबेढा मस्तूरी बिलासपुर वृहस्पतिवार की सुबह बाईक से अपनी प्रेमिका से मिलने मेजा आया । बताया गया कि छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली उसकी प्रेमिका बेदौली गांव के एक ईंट भट्टे पर काम करती है । और जब वह उससे मिलने गया तो किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया । जिससे नाराज होकर कारन ने बेदौली भट्टे के पास ही जहर खा लिया । जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई । मौके पर पहुची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।