मेजा की जनता का भारी समर्थन देख गदगद हुए संदीप
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी के समर्थन मे विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित अलग-अलग गांवों की जनसभा में सपा प्रत्याशी संदीप पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से रो़जगार छीनने का काम किया है। प्रदेश की जनता महँगाई की मार से जूझ रही है। भाजपा सरकार ने अब तक लोगों को काम के नाम पर कुछ नहीं दिया, जबकि समाजवादी पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। मेजा की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे अन्य पार्टियों के नेताओं के माथे पर सिलवटें ला दीं हैं।
आने वाले 27 फरवरी को साइकिल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर लड़कियों को केजी से पीजी तक मु़फ्त शिक्षा, नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, बु़जुर्गो व महिलाओं को 18 ह़जार रुपये सालाना पेन्शन, 300 यूनिट मु़फ्त बिजली, किसानों को सिंचाई के लिये फ्री बिजली देने का काम होगा। श्री पटेल ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान उन्हे अपार जन समर्थन मिल रहा है। जनता के इस विश्वास पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। उनका प्रयास होगा शिक्षा, चिकित्सा व सिंचाई की सुविधाओं से मेजा परिपूर्ण हो। इस मौके पर रामसागर यादव उर्फ मुखिया, डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव पूर्व प्रधान, पूर्व जि.पं.स. सुरेश यादव, कमलेश कुशवाहा, सुरेश पटेल, रामबाबू यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर अली, नीरज यादव प्रधान, रक्षामंत्री यादव, सूरज राजा, विशाल सिंह पटेल, दुर्गेश यादव सहित कई सपाई मौजूद रहे।