मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। अब चुनावी हलचल प्रयागराज मंडल मे जोर पकड़ने लगा है। आज तीसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी दलों के नेता और प्रचारक चौथे एवं पाँचवें चरण मे होने वाले मतदान वाले छेत्रों मे अपने अपने तरीके से चुनावी प्रचार प्रसार की ताकत दिखाने के लिए प्रयागराज मंडल सहित अन्य जनपदों मे कार्यक्रम लगा दिये हैं।
इसी क्रम मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पार्टी के स्टार प्रचारक नरेन्द्र सिंह 21 फरवरी सोमवार को प्रयागराज की फाफामऊ व सोराँव तथा प्रतापगढ़ के विश्वनाथ गंज विधानसभाओं मे जनसम्पर्क/जनसंवाद करके पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।