Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गजब..एक्सईएन ने एसडीओ के घर की कटवा दी बिजली, कर्मचारी बैठे धरने पर

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अधिकारी भी एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कभी कभी ग़लत हथकंडे अपनाते हैं जिस पर उन्हें विभागीय शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। कुछ इसी तरह बिजली विभाग के एक आला अधिकारी ने अपने ही एसडीओ के घर की बत्ती गुल कर दी। इससे आक्रोशित एसडीओ और उनके समकक्ष अवर अभियंताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया, तब जाकर 15 घंटे बाद कनेक्शन जोड़ा गया। अब इस पर एक्सईएन का कहना है कि उन्होंने तो होली पर मजाक में ऐसा किया था।

पट्टी के एसडीओ एसवी प्रसाद शहर में सियाराम कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनके घर की बिजली सोमवार की रात 11 बजे विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम ने टीम भेजकर कटवा दी। इस बात की जानकारी एसडीओ के अन्य साथी इंजीनियरों को हुई तो आक्रोश फैल गया। मंगलवार को सुबह सभी लोग राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करने चल पड़े। अधीक्षण अभियंता के चिलबिला स्थित कार्यालय का घेराव कर अध्यक्ष शीलवंत सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। नारेबाजी करने लगे। चेतावनी देने लगे कि बिजली आपूर्ति ठप कर देंगे। इस तरह मामला बढ़ते देख अधीक्षण अभियंता सत्यपाल ने एक्सईएन को मौके पर बुलाकर इस कृत्य को अनुचित बताया। काफी देर बाद उनके हस्तक्षेप से मामले में समझौता हो गया।

अपनी तरफ से उठाए गए कदम पर खेद व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने इंजीनियर्स को शांत कराया। जबकि एसबी प्रसाद बार-बार आरोप लगा रहे थे कि उनको अपमानित किया गया। पूरी रात बिना बिजली के रहना पड़ा, जबकि उन्होंने नियमानुसार कनेक्शन भी लिया है। फिलहाल इतने हंगामे व समझौते के बाद एसडीओ के घर की बिजली मंगलवार को दिन में तीन बजे किसी तरह से जुड़ सकी। अपने ही अधिकारी की बिजली गुल करने की यह घटना विभाग में चर्चा का विषय बनी है। इस बारे में अधिशासी अभियंता का कहना है कि होली का मजाक किया था, कोई गलत इरादा उनका नहीं था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad