प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के विरुद्ध चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे में मंगलवार को लखनऊ के कारोबारी नवीन चंद्र तिवारी, आइसीआइसीआइ बैंक सिविल लाइंस के ब्रांच मैनेजर अब्दुल इमरान खान, चौक शाखा के ब्रांच मैनेजर मृत्युंजय पांडेय, पंजाब नेशनल बैंक रामबाग के ब्रांच मैनेजर आरडी भाटिया की गवाही हुई। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डा. दिनेश चंद्र शुक्ला के समक्ष विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने गवाही दर्ज कराई।
मुकदमे की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी। उस दिन राकेशधर त्रिपाठी की भाभी कलावती त्रिपाठी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इसके पूर्व मुकदमा दर्ज कराने वाले सतर्कता अधिष्ठान के पूर्व अधीक्षक राम सुभग राम का कोर्ट के समक्ष शपथ पूर्वक बयान दर्ज कराया गया था। पूर्व मंत्री के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत आरोप तय किया गया है। राकेशधर के विरुद्ध 18 जून 2013 मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा लिखा गया था।