सभी लेखपालों / राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर तथा द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्बन्धित थाना पर उपस्थिति अनिवार्य
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
वाद कार्यों की सुविधा के मद्देनजर सप्ताह में 4 दिन लेखपालों को तहसील मुख्यालय पर उपस्थित न रहना अनिवार्य कर दिया गया है उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडे द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को लेखपाल की उपस्थिति बहुत ही कम रहती है, जिसके कारण आने वालें वादकारियों एवं सम्मानित अधिवक्ताओं को लेखपालों के अनुपस्थित रहने से कार्य सम्भव नहीं हो पाता। इसी प्रकार प्रथम शनिवार एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजिता होने वाले थाना समाधान दिवस में लेखपालो की उपस्थिति बहुत ही कम रहती है।उन्होंने कहा है कि समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की उपस्थिति पंजिका एस डी एम कार्यालय में उपलब्ध है। सभी राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन (शनिवार) को सुबह 10 बजे तहसील में उपस्थित होकर अपना हस्ताक्षर करने के उपरान्त लेखपाल कक्ष में बैठेगें तथा शाम को मुख्यालय छोड़ने से पूर्व यानि की 05 बजे पुनः उपस्थित पंजिका में अपना-अपना हस्ताक्षर करने के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेगें।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए तहसीलदार मेजा को निर्देशित किया। एस डी एम ने यह भी निर्देशित किया कि लेखपाल कक्ष के अतिरिक्त और कहीं नहीं बैठेगें। यदि वादकारियों / सम्मानित अधिवक्ता के माध्यम से शिकायत प्राप्त होती है कि राजस्व निरीक्षक / लेखपाल, लेखपाल कक्ष में न बैठ कर पुरानी तहसील में या दूकानों में बैठे है तो इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।