Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

UP में प्रचंड बहुमत से बन रही भाजपा सरकार, सपा-बसपा सिमटे

 

sv news



'न्यूज 24- टुडेज चाणक्या' के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 294 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सभी सात चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. सभी की नजरें 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं. हालांकि इससे पहले, लोगों के मन में संभावित चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल किया गया था, जिसके रिजल्ट का आज प्रसारण हो रहा है. इसी कड़ी में न्यूज-24 और टूडेज चाणक्या की ओर से भी एग्जिट पोल का रिजल्ट प्रसारित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.

'न्यूज 24- टुडेज चाणक्या' के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 294 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 105, बहुजन समाज पार्टी को 02, कांग्रेस और अन्य को एक-एक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इससे पहले, इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया में बीजेपी गठबंधन को 288-326, सपा गठबंधन को 71-101, बसपा को तीन से 9, कांग्रेस को एक से तीन और अन्य को दो से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, टाइम्स नाऊ ने बीजेपी गठबंधन को 225, सपा गठबंधन को 151, बसपा को 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
'न्यूज 18 इंडिया' के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी गठबंधन को 403 में से 260 सीटों पर जीत मिल रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 128, बहुजन समाज पार्टी को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं.

*2017 का एग्जिट पोल*
2017 के एग्जिट पोल में इंडिया टीवी- सी वोटर्स ने बीजेपी गठबंधन को 155-167, सपा गठबंधन को 135-147, बसपा को 81-93 और अन्य को 08-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, इंडिया न्यूज-एमआरसी ने बीजेपी गठबंधन को 185, सपा गठबंधन को 120, बसपा को 90 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

टाइम्स नाउ- वीएमआर ने बीजेपी गठबंधन को 190-210, सपा गठबंधन को 110-130, बसपा को 54-74 और अन्य को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, एबीपी न्यूज- सीएसडीएस ने बीजेपी गठबंधन को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169, बसपा को 60-72 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 251-279, सपा गठबंधन को 88-112, बसपा गठबंधन को 28-42 और अन्य को 6-16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 285, सपा गठबंधन को 88, बसपा को 27 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

*2017 में  बीजेपी गठबंधन और अन्य दलों का प्रदर्शन*
बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)
कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)
बीएसपी- 19
अन्य- 5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad