सरकार से मदद पाने वाले सच नहीं दिखायेंगे - प्रो०राम गोपाल यादव
लखनऊ(दिवाकर सिंह): उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के अन्तिम चरण की वोटिंग सकुशल सम्पन्न होने के ठीक बाद जहॉ मीडिया जगत सक्रिय हो गई है, और विभिन्न मीडिया के एक्जिट पोल ने भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार में वापसी के आंकड़े दे रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रो० राम गोपाल यादव, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया के लोगों पर सीधे हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार से काम लेने वाले कभी सच्चाई नहीं बयाँ कर सकते । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, श्री यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश के मतदाताओं, एवं युवाओं को धन्यबाद तथा सुरकार बनाने की बधाई एव शुभ कामनायें देते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के डबल इंजन की मुक बधिर तथा किसान विरोधी, हिटलरशाही से त्रस्त हो चुकी है, महंगाई से टूटती कमर तथा बेरोजगारी का दंश झेल रहे बेरोजगार, नौजवानों ने चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड फेंकने का कार्य किया है।
दस मार्च को फर्जी आंकड़ा देने वालों के रिजल्ट आते ही होश उड जायेंगे, हम 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे,सपा गठबंधन कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सपा गठबन्धन की सरकार होगी । उत्तर प्रदेश में चुनाव हो चुका है,एग्जिट पोल पर ऐसी ही आशंका थी,एग्जिट पोल्स BJP को ही जिताएंगे,सरकार से मदद पाने वाले सच नहीं दिखाएंगे,ये मतगणना को प्रभावित करने की साजिश है जिसे जनता ने लोकतन्त्र का प्रयोग कर, भाजपा के खिलाफ़ सपा गठबंधन के पक्ष में मतदान कर भाजपा एवंउनके फर्जीआकलन देने वालो की साजिश को नाकाम कर दिया है।