मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार स्थित सहारा इंडिया की शाखा कार्यालय पर समय से भुगतान नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एम का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी पर चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल मौके पर पहुंचे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजारोड बाजार स्थित सहारा इंडिया कार्यालय में पहुंचे उपभोक्ताओं ने लंबित भुगतान को लेकर पूछताछ किया। बैंक कर्मियों द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने व टालमटोल किए जाने से उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट पड़ा। कर्मियों व लोगों में बहस होने लगी इसके बाद नाराज उपभोक्ताओं ने सेक्टर मैनेजर सुशील कुमार श्रीवास्तव को बंधक बना लिया ।उपभोक्ताओं का कहना है कि शाखा प्रबंधक सहित अभिकर्ता द्वारा कई महीनों से भुगतान के लिए टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। अवधि पूरा होने के लगभग एक साल बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है उपभोक्ता आए दिन कार्यालय का चक्कर लगाने को बाध्य हैं । भुगतान न होने से लोगों की कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं शादी व्याह लोगों को करना है तमाम समस्याएं । लोगों ने कहा की उनकी हिस्से के पैसे पर उनका हक और समय से इसका भुगतान होना चाहिए ऐसा नहीं किया जाना उपभोक्ता कानून का उल्लंघन है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर पैसा प्रति दिन कलेक्शन किया जा रहा है तो जिसका पूरा हो गया है उसका भुगतान भी करना चाहिए । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने ग्राहकों और बैंक कर्मियों को समझा कर मामला शांत कराया । गौरतलब हो कि मेजारोड की शाखा में लगभग 8 करोड़ रुपये की मैच्योरिटी हो चुकी है लेकिन किसी का भुगतान नहीं किया जा सका है ।