मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड मे बाइक सवार उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। मेजारोड रेलवे स्टेशन तिराहे पर बाइक सवार उचक्कों ने एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग गए। बता दें कि गुरुवार को दोपहर सोरांव गांव निवासी हर्षवर्धन शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला बाजार से सामान लेकर पैदल फोन पर बात करते हुए घर जा रहा था जैसे ही रेलवे स्टेशन तिराहे पर पंहुचा ही था कि नीली रंग की अपाचे बाइक पर बैठे दो उचक्कों ने स्मार्टफोन छीनकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि स्मार्टफोन 16 हजार रुपए का था। मायूस युवक ने मेजारोड पुलिस चौकी पर तहरीर देकर मोबाइल बरामदगी व कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक सप्ताह पूर्व गांव के ही कोटेदार ज्ञानचंद केसरी का मोबाइल बाइक सवार उचक्के छीनकर भाग गए थे।