सहारनपुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों में एसएसपी आकाश तोमर का खौफ देखने को मिल रहा है। बीते 2 दिन पहले ही 4 शराब तस्करों ने अपनी मां के साथ थाने में पहुंचकर पुलिस police के सामने हाथ जोड़कर कभी अपराध ना करने की कसम खाई थी, ऐसा ही नजारा एक बार फिर चिलकाना थाने में मंगलवार को देखने को मिला। जब हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाने थाने पहुंचे। 1 नहीं 2 नहीं बल्कि दर्जन से ज्यादा की तादात में थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टरों ने पुलिस के सामने अपराध ना करने की कसम खाई। वहीं थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ाते दिखे। थाना इंचार्ज सत्येंद्र राय ने हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टरों की लाइन लगवाकर सभी हिस्ट्रीशीटरों से हाजिरी लगवाई।
थाने में अपराधियों ने लगाई लाइन
अपराधी भले ही कितना भी शातिर क्यों ना हो वह पुलिस की गिरफ्त में खुद को आने से नहीं बचा सकता, ऐसे बीते कुछ दिनों से सहारनपुर जिले के थानों से कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जहां अपराधियों खुद लाइन लगाकर थाने पहुंचकर रहे हैं, और गोली ना खाने के डर से आत्मसमर्पण कर जीवन में कभी अपराध crime ना करने की कसम खाते दिख रहे है। इन अपराधियों के जहन में पुलिस की दबिश से लेकर बुलडोजर तक का डर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हिस्ट्रीशीटरों को डर सता रहा है कि कहीं उनके घर पर बुलडोजर न चल जाए, इसलिए मंगलवार को दर्जन से भी ज्यादा हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर ने थाने पहुंचकर लाइन लगाकर हाजिरी भरी। जानकारी देते हुए आपको बता दें कि थाने में हाजिरी भरने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों की उम्र 60 साल के पार भी है। जो बेहद पुराने अपराधी हैं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों के घर पर दबिश दी गई थी जिसके बाद ही यह सब हाजिरी देने थाने पहुंचे।
थाना इंचार्ज सत्येंद्र राय ने ली हाजिरी
होली और शबेबारात त्योहार एक ही दिन होने की वजह से थाना इंचार्ज सत्येंद्र राय ने थाने पर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की लाइन लगवाकर हाजिरी ली, इसके साथ ही सभी को हिदायत दी कि वह थाने में आकर अपनी हाजिरी भरें नहीं तो पुलिस उनपर सख्त कार्रवाई करेगी। थाना इंचार्ज सत्येंद्र राय ने कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि यदि किसी भी अपराधिक मामले में किसी की भी संलिप्तता पाई गई तो पुलिस उसे सीधा जेल भेजेगी।