नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। आगामी त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नैनी थाना कोतवाली परिसर मे व्यापारी गण एवं मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी करछना राजेश कुमार यादव नैनी थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह एवं नैनी थाना एस एस आई अजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में व्यापारी एवं मुस्लिम समुदाय धर्म गुरुओं अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को लेकर अवगत कराया। जिसमें क्षेत्र अधिकारी करछना ने वहां पर मौजूद रहे। व्यापारी एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सभी पर्व शांति पूर्वक संपन्न होंगे। जो पूर्व में व्यवस्थाएं दी गई है वह मिलती रहेंगी कोई नई परंपरा नहीं चालू होगी। जलकल विभाग विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारियो ने आश्वासन दिया है कि हमारे द्वारा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। और उपस्थित जनों से यह भी अनुरोध किया कि, बिजली के तार में कटिया मारी ना करें, और जल सप्लाई पाइप लाइनों को तोड़ा ना जाए, होलिका को सड़क किनारे लगाएं जिससे सड़क नष्ट ना हो और बिजली के तार का भी नुकसान न हो। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी करछना नैनी थाना प्रभारी बैठक में उठाए गए बिंदुओं को विधिवत नोट किये और उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को लिख दिया जाएगा और समय रहते पूर्ण कराया जाएगा और लोगों से अपील की शांति पूर्वक से अपना त्यौहार मनाए इस मौके पर समस्त चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।