चर्चित मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा मृतक युवक की पत्नी समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जॉर्जटाउन थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को मिली बड़ी सफलता कुछ दिन पूर्व जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत चर्चित वार्ड ब्वाय की मर्डर मिस्ट्री का स्थानीय पुलिस, सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रान्च की सयुक्त टीम द्वारा मात्र 96 घंटे के अन्दर सफलता पूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य षडयंत्रकारी (मृतक की पत्नी वादिनी को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल और अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक चापड़ बरामद किया गया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले वार्ड ब्यॉय पंकज पटेल(35) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड को उसकी ही पत्नी कुसुम ने अपने प्रेमी गोलू उर्फ सुरेंद्र संग मिलकर भाड़े के दो कातिलों से अंजाम दिलवाया था। जार्जटाउन पुलिस ने चार दिन के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कत्ल में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को घटना की जानकारी के बाद पुलिस का सबसे पहला शक गोलू पर गया। उसकी गतिविधियां बेहद संदिग्ध थीं। ऐसे में वह शक के घेर में आ गया। पुलिस की एक टीम लगतार उस पर नजर बनाए हुए थी। इसके साथ ही सर्विलांस व अन्य माध्यमों से भी जांच पड़ताल की जा रही थी।