मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद संदीप पटेल की जीत की खुशी में सपाई झूमते नजर आये और सपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले मिलकर बधाई दी और पटाखे छुड़ाए गए। बता दें कि बृहस्पतिवार को आये मतगणना परिणामों ने सपाइयों मे जश्न का माहौल ला दिया। होली के एक सप्ताह पहले कार्यकर्ता रंगों से सराबोर होकर जमकर झूमे नाचे और गोले-पटाखे दगाकर खुशी का इजहार किया। सपा के मेजा विधानसभा क्षेत्र के परिणामों की घोषणा लगभग तीन बजे के लगभग जैसे ही संदीप पटेल विधायक बने वैसे ही मेजा मेजारोड मे सपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। मेजा के डेलौंहा गांव मे सपा के विधानसभा सचिव गोपी श्याम यादव के नेतृत्व मे सपाइयों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई और पटाखे छुड़ाए। इस मौके पर अधिवक्ता अमित कुमार यादव सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।