Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिर्जापुर : नहीं करेंगे अपराध की तख्ती लेकर थाने पहुंचे सात हिस्ट्रीशीटर, कहा- हमें सुधरने का मौका दीजिए

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में कटरा कोतवाली के चार और शहर कोतवालीएचजी के तीन हिस्ट्रीशीटर बुधवार को आगे कोई एफ जीएफडीएच अपराध न करने की तख्ती हाथ में लेकर शहर कोतवाली में हाजिर हुए।  इस दौरान शहर कोतवाली में एएसपी सिटी संजय वर्मा और सीओ सिटी प्रभात राय मौजूद रहे। सातों हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि अब हम अपराध नहीं करेंगे। अब हमें सुधरने का मौका दिया जाए।
शहर और कटरा कोतवाली में अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर लूट, चोरी, नकबजनी, समेत अन्य कई मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट आदि में कार्रवाई कर रही थी।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
इसके लिए पुलिस ने कई अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला। इसका असर रहा कि कटरा कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर कृष्णा अग्रहरि निवासी डंकीनगंज, शिवम सोनी निवासी गणेशगंज, दयाशंकर निवासी गणेशगंज, मनोज भारती और शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर आद्या संतोष और सोनू बुुधवार दोपहर में आगे अपराध न करने और सुधरने की कसम खाते हुए शहर कोतवाली पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad