मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरिया द्वितीय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सागर मिश्रा द्वारा सेवानिवृत्त होने पर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई की गई। मौजूद शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके शिक्षण कार्य की सराहना किया। बता दें कि श्री यादव का जन्म करछना क्षेत्र के पनासा गांव मे 27 जनवरी 1960 को हुआ था। उनके पिता का नाम स्व सहदेव यादव व माता का नाम स्व रामरति है। महेंद्र प्रताप यादव ने अपने माता-पिता के यहां पुत्र का जन्म लेकर एक आदर्श शिक्षक की भूमिका अनवरत निर्वहन किया।
इनकी पहली नियुक्ति 31 दिसंबर 1996 में प्राथमिक विद्यालय चौका, घाटी जिला महाराजगंज मे हुई। 2002 में प्रयागराज के कोरांव ब्लाक के पाल पट्टी में सहायक अध्यापक के पद पर स्थानांतरण लेकर आए। 2007 में उरुवा ब्लाक के डोहरिया द्वितीय मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहे। वहीं आज बृहस्पतिवार को वह सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सागर मिश्रा ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मान सहित विदाई किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ उरूवा विनोद कुमार शुक्ला एवं शिक्षक मंत्री संदीप पाण्डेय सहित डोहरिया विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं में छविनाथ मौर्या, सोमेश्वर भट्ट, अरुण कुमार, अविनाश मिश्र, मनोज कुमार, संतोष सिंह, संतोष यादव, कन्हैया लाल मिश्र, अनिल यादव ,अनिल सिंह, सुनील मिश्र, ममता शुक्ला, संगीता सिंह सहित अभिभावक मौजूद रहे।