प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। जनपद के मेजा विधानसभा का परिणाम सबसे पहले आएगा क्योंकि यहां मतों की गणना सबसे कम 27 राउंड में होगी। फूलपुर विधानसभा का परिणाम सबसे देर से आएगा। यहां गणना 34 राउंड में होगी।
यूपी विधानसभा चुनाव के फैसले की घड़ी आ गई है। गुरुवार की सुबह शहर की मुंडेरा मंडी सेे फैसला आना शुरू होगा और दोपहर बाद स्थितियां साफ होने लगेगी। शाम तक 12 विधानसभा के 169 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
इसके अलावा प्रति विधानसभा दो से तीन टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगेगी। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट से गणना होगी। उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम से गणना शुरू होगी और थाेड़ी देर में परिणाम आने लगेंगे।
मेजा विधानसभा के मतों की गणना सबसे कम 27 राउंड में होगी। इसलिए यहां का परिणाम सबसे पहले फाइनल हो जाएगा। जबकि फूलपुर की गणना 34 राउंड में होगी, इसलिए यहां का परिणाम सबसे देर में आएगा।
*वीपी पैट की भी होगी गणना*
हर विधानसभा की रैंडमली पांच-पांच वीवी पैट की पर्ची की गणना होगी। विधानसभा की गणना पूरी होने के बाद पांच ईवीएम निकाली जाएगी। उसकी पर्ची की गणना होगी और ईवीएम से हुई गणना से उसका मिलान कराया जाएगा। ऐसा पहली बार किया जा रहा है। वह इसलिए कि ईवीएम पर सवाल न उठे। अगर वीपी पैट और ईवीएम में मतों की संख्या बराबर न होगी तो फिर से गणना होगी।