उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बीजेपी विधायक सतीश महाना के नामांकन के दौरान राजा भैया की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए है। माना जा रहा है कि अब रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लोकसभा चुनाव 2024 आते-आते एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले उनकी पार्टी को एमएलसी चुनाव में भी सहयोग मिल सकता है..
लखनऊ (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बीच नजदीकियां बढ़ने की चर्चा शुरू हो गई थी। आज राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने खुलकर बीजेपी के पक्ष में समर्थन देकर आगे की रणनीति स्पष्ट कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सतीश महाना के नामांकन के दौरान राजा भैया की मौजूदगी चर्चा की विषय बन गई। राजा भैया ने यहां सतीश महाना के नामांकन में प्रस्तावक के साथ ही समर्थक की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ राजा भैया एनडीए के साथ गठबंधन में न होकर भी संजय निषादऔर अनुप्रिया पटेल से कहीं ज्यादा चर्चा में हैं।
राजा भैया के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले से शुरू हो गई थी। इसके पीछे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों को प्रमुख कारण माना गया। विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया के सवाल पर कहा था कि कौन है राजा भैया? इसके बाद अखिलेश ने कुंडा में राजा भैया के उन्हीं के करीबी रहे गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया था। फिर मुलायम सिंह यादव के समय से चली आ रही नजदीकी पूरी तरह खत्म होती नजर आई। वहीं राजा भैया के बयानों में बीजेपी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर देखा जाने लगा। हालांकि उन्होंने खुलकर कभी एनडीए में शामिल होने की बात नहीं कही।
तक बीजेपी की सबसे अहम सहयोगी पार्टी के रूप में जाना जा रहा है। संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री का पद भी मिला है। वहीं अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को भी योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है। लेकिन अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की भूमिका पर भी चर्चा शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी वरिष्ठ नेता सतीश महाना का समर्थन करने पर एमएलसी चुनाव में राजा भैया को भी इधर से सहयोग मिल सकता है। उनकी पार्टी भी एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले राजा भैया की पार्टी के एनडीएम में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं।