मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा खास पहाड़ी पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर बने गड्ढे तथा उसमें निकले पहाड़ी पत्थरो टकराकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क पर जगह जगह भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी गिट्टियां उभरी पड़ी है जिसके चलते बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उक्त विद्यालय तक पहुंचने के लिए मात्र एक ही रास्ता है जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर विद्यालय पहुंचने वाले लोग परेशान हैं तथा सड़क नवीनीकरण को लेकर तरस रहा।