प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे मुकदमे की पैरवी करने आए युवक को कचहरी में खींचकर पीट दिया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव के रहने वाले विजय कुमार पुत्र संतलाल ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विजय का आरोप है कि वह मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आया था। इसी दौरान विपक्षी ज्ञान सिंह व मान सिंह निवासी मकसुदना उतरांव और वीरेंद्र निवासी हंडिया समेत छह सात लोगों ने उसे घेर लिया। मारपीट करते हुए कचहरी से खींच ले गए। उसके बाद जमकर पिटाई की गई। धमकी दी गई कि पैरवी करोगे तो जान से मार दिए जाओगे। जख्मी हालत में विजय ने अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। विजय की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।