प्रयागराज (राजेश सिंह)। हर्षवर्धन नगर मीरापुर की रहने वाली एक युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर पूरे घरवालों को पीटा। पुलिस से शिकायत की तो धारा 151 में मामले को रफादफा कर दिया गया। आरोपियों ने थाने से छूटते ही युवती के घर पर फिर हमला कर दिया। दूसरी बार पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। घटना होली वाले दिन 18 मार्च की है। युवती के घर में घुसकर छेड़खानी की गई। जब घर वालों ने विरोध किया तो दबंगों ने सभी को पीटा। पुलिस से शिकायत हुई। आरोपियों को पकड़ तो लिया गया लेकिन धारा 151 के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। छूटने के बाद आरोपियों ने युवती के घर पर फिर हमला कर दिया। दबंगों ने युवती के पिता, भाई, मां आदि सभी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। युवती किसी तरह महिला अधिकार संगठन के पास पहुंची। एसएसपी से मिलकर पूरी बात बताई और प्रार्थनापत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर पुनीत साहू, रिंकल साहू, टुन्नू सिंह, कुक्कू साहू, शिवम साहू और राजू चौरसिया समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उनके खिलाफ मारपीट, धमकी, बलवा के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई।