प्रयागराज (राजेश सिंह)। बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में शनिवार रात सिर पर चोट लगने से सतीश चौहान (18) पुत्र बाबू राम की मौत हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेवादा गांव के कुछ लोगों पर पथराव कर सतीश चौहान की हत्या करने का आरोप लगाया तो पुलिस छानबीन करने पहुंच गई। इधर, मृतक सतीश के पिता ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई है और वह पुलिसिया कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। सवाल यह है कि अगर किसी युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है तो मृतक के परिवार के कहने पर पुलिस किस कानून के तहत उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर सकती है। पूरे प्रकरण पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। गांव वालों ने बताया कि शनिवार को बहरिया के मुबारकपुर गांव से कुछ लड़के डीजे बजाते हुए चुनाव जीतने पर जश्न मना रहे थे। जुलूस के साथ नाचते हुए जा रहे थे। लगभग एक किलोमीटर आगे नेवादा गांव पहुंचे तो वहां पर कुछ लोगों ने विरोध जताया और कहा कि गानाध बंद कर दो। इसी बात पर वहां विवाद हो गया। आरोप है किसी ने जुलूस पर पथराव कर दिया।
सिर पर चोट लगने से गांव का सतीश चौहान गिरकर अचेत हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे सतीश से घरवाले उसे लेकर हंडिया स्थित एक अस्पताल गए, जहां पर डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। उसके परिजन शव लेकर घर लौट आए। सतीश की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रविवार को गांव वालों ने आरोप लगाया कि रात में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव की जानकारी से इनकार किया और कहा कि सड़क हादसे में सतीश की मौत हुई है। जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बवाल की सूचना देने पर थाने के दरोगा संजय यादव भाजपा कार्यकर्ता संदीप और सुनील सरोज को ही उठा ले गए और उनकी पिटाई की। बाद में उनको थाने से छोड़ा गया। भाजपा कार्यकर्ता अब दरोगा संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। रविवार सुबह से ही बहरिया थाने के आसपास लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार का कहना है कि थाने में मृतक केे पिता की ओर से तहरीर दी गई है कि उसके बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई है। कुछ लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति मामले में संलिप्त पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।