Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यह जीत मेरी नही समस्त मेजा की जीत है : विधायक संदीप पटेल

SV News

विधायक संदीप पटेल का प्रथम आगमन पर मेजा मे जोरदार स्वागत

संदीप नही यह आंधी है, यमुनापार के गांधी हैं का लगता रहा नारा

SV News

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)।
समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक संदीप पटेल का मेजा विधानसभा में प्रथम आगमन पर विधायक का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाते हुए जोरदार स्वागत किया गया। जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी से विधायक संदीप पटेल का विधायक बनने के बाद पहली बार मेजा आगमन पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह रहा। इस दौरान उनका मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपा समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


समर्थकों ने नारा लगाते हुए कहां कि संदीप नहीं यह आंधी है यमुनापार का गांधी है। स्वागत कार्यक्रम मेजा विधानसभा क्षेत्र के बलुहा, टिकुरी गांव से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ और मेजा के मेजारोड बाजार, भटौती, हनुमानगढ़ चौराहा, खौर गांव तक चलता रहा। विधायक संदीप पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र मे पंहुचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम देख विधायक गदगद हो गए और सफलता के लिए सबके सहयोग करने पर धन्यवाद जताया। वार्ता के दौरान विधायक संदीप पटेल ने जीत का श्रेय मेजा विधानसभा की जनता समर्थकों को तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देते हुए कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा जताया है उनकी नीतियां इतनी अच्छी रही कि जनता ने उन पर भरोसा जताया और मुझे विधायक रूप में चुना। यह जीत मेरी नहीं समस्त मेजा की जीत है।


इसके बाद उनका काफिला विधानसभा क्षेत्र के और गांवों की ओर निकल गया। स्वागत से अभिभूत विधायक ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। अपनी जीत का सारा श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं व मेजा की जनता को दिया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर रामसागर यादव मुखिया, डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह पटेल, रंगबहादुर सिंह, रामसागर पटेल, पूर्व जि पं स सुरेश यादव, आकाश यादव, रक्षामंत्री यादव, विशाल सिंह पटेल, चंद्रभान यादव, रमाशंकर निषाद, सूरज सिंह राजा सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad