मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने कोतवाली मेजा का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि बुधवार को एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने कोतवाली मेजा मे पंहुचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा अपराध रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर व बीट रजिस्टर, दिवसाधिकारी व विवेचना सम्बन्धी जांच किया। एसपी ने विवेचकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी यमुनापार ने कहा कि कार्य मे लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी सहित कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।