एमएलसी चुनावों को प्रतिष्ठा का विषय बना चुकी भाजपा ने चुनावी गियर लगा दिया है*
मेजा,कार्यालय।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
एमएलसी चुनावों को प्रतिष्ठा का विषय बना चुकी भाजपा ने चुनावी गियर लगा दिया है। प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए संगठन ने कमर कस ली है, वहीं जनप्रतिनिधियों की भी कड़ी परीक्षा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विभव भारती ने एम एल सी प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव के साथ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को मेजा स्थित स्वराज गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वोटरों को साधने की रणनीति बनाई। एम एलसी चुनाव में जातीय समीकरण कम सत्ता का दम ज्यादा काम करता है।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पार्टी की नजर एमएलसी चुनावों पर है। इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी आने वाले दिनों में नगर निगम एवं 2024 में लोकसभा चुनावों की पिच तैयार कर सकती है। बुधवार को जिला संगठन ने ब्लाक प्रमुखों के जरिए ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साधने पर बैठक कर लंबा होमवर्क किया। ज्यादातर प्रमुख भाजपाई हैं, ऐसे में संगठन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष विभव भारती ने कार्यकर्ताओं को चुनावी जमीन मजबूत करने के लिए नई व्यूह रचना की है। जातीय संतुलन साधते हुए अल्पसंख्यक वोटों को भी हासिल करने का प्रयास है। वहीं, प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव ने भाजपा पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय रखते हुए जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं। भाजपाइयों का कहना है कि प्रदेश में सरकार बनने की वजह से विधायक एवं मंत्री लखनऊ में व्यस्त रह गए।
सूत्रों के मुताबिक दो अप्रैल के बाद भगवा रणनीति की धार तेज होगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक चुनाव सोमनाथ द्विवेदी, अमरनाथ यादव,जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे,पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल,प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल, राजेश पटेल जिला पंचायत सदस्य,चुनाव संयोजक नाथू गुप्ता जिला मंत्री,चुनाव सह संयोजक नित्यानंद उपाध्याय, जयशंकर पांडेय,कमलेश मिश्र,आशू मिश्रा,अनिल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडे
तथा मेजा ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य