कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
हरदोई (मोहम्मद असअद)। जनपद हरदोई के थाना टड़ियावां में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ रेंज द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।24 फरवरी 2021 को थाना अमीनाबाद कमिश्नरेट के अन्तर्गत जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स से सोने चादी हीरे आदि अन्य बेस कीमती आभूषण लाइसेंसी पिस्टल व नगदी कुल मुल्य लगभग ₹8 करोड़ की चोरी हुई थी। राजदेव मिश्रा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व में उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर सत प्रतिशत बरामदगी की गई उप निरीक्षक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए ध्रुव कांत ठाकुर पुलिस आयुक्त कमिश्नर रेंट लखनऊ द्वारा ₹10000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आज दिनांक 29 मार्च 2022 को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा राज देव मिश्रा प्रभारी निरीक्षक टडियावा को उक्त नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी एवं क्षेत्राधिकारी बघौली मौजूद रहे।