मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सोरांव गांव से चोरों ने एक गाड़ी से तीन टायर, बैटरी व डाई चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोरांव गांव मे बाला जी रियल फुड कारपोरेशन के व्यवसाई श्यामू शुक्ला की मालवाहक गाड़ी घर पर खड़ी थी कि बुधवार की बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने गाड़ी में रखे तीन नए टायर, नब्बे एम्पियर की बैटरी व डाई चुरा ले गए। सुबह जब व्यवसाई ने देखा कि गाड़ी से सामान गायब है तो पीड़ित ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं