Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु को शहादत देते हुए ब्वायलर फटने से जान गवाने वाले इफको मजदूरों को दी गई श्रद्धांजलि

SV News

गंगापार, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ द्वारा इफको गेट नम्बर तीन सब्जी मंडी में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश और अगले वर्ष इसी दिन इफको कारखाने में व्वायलर फट जाने से कई मजदूरों की मौत हो गई थी उनको भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीदे के सपनों का जो भारत बनना था, वो अभी नही बन पाया है, अगले वर्ष इसी इफको कारखाने में व्वायलर फटने से जिन मजदूरों की मृत्युं हो गई थी, उन्हें अभी भी श्रमिक कानूनों के अनुसार जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वो अभी भी पूरी तरह से नही मिल पाई है, शहीद ए आज़म भगत सिंह ने कहा था जब तक एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति का और एक देश द्वारा दूसरे देश का शोषण जारी रहता है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहना चाहिए,
 वक्ताओं ने कहा कि आज इस देश के संविधान, लोकतंत्र, देश की एकता बचाने के लिए हम संकल्प लेते हैं, शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए और 28- 29 मार्च को होने वाली आम हड़ताल में भागीदारी करते हुए मजदूरों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगे, 
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता इफको ठेका मजदूर संघ अध्यक्ष कॉम जय प्रकाश प्रजापति और संचालन इफको ठेका मजदूर संघ महामंत्री कॉम त्रिलोकीनाथ पटेल ने किया, श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से त्रिभुवन नाथ यादव, राजनाथ, कमला शंकर, विजय सिंह यादव, राजनाथ यादव , फूलचंद प्रजापति, अमर सिंह , नान्हु दास, मनोज कुमार , जगदीश कुमार, रामचंद्र गौतम, देवेंद्र मिश्रा इत्यादी लोग उपस्थित रहे,
अंत दो मिनट का मौन रखकर सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा को समाप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad