Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद समिति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

SV News

नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति डांडी प्रयागराज द्वारा शहीद दिवस मनाया गया।
 समिति के सदस्यों ने शहीद दिवस पर गंगोत्री नगर डाडी इंदलपुर रोड होते हुए वीर शहीदों के अमर विचारों का उद्घोघोश करते हुए महेवा खान चौराहे पर समिति के सदस्यों व स्थानीय जनों ने वीर भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 सभा के अध्यक्षता विकास मणि त्रिपाठी विपुल ने शहीदों की शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अत्यंत पीड़ादायक समय में भी मां भारती को परतंत्र की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अमर बलिदानी अपना सवृस्व समर्पण कर दिया भारत माता के इन पराक्रमी अमर सपूतों के त्याग संघर्ष और आदर्श की कहानी अनंत काल तक देशवासियों के लिए प्रेरणादाई साबित होगी इस दौरान पंकज अग्रवाल पप्पू निषाद विकास शशिकांत आलोक खैरुल बसर शिवम पवन प्रभात कमलेश शनी उत्तम आदि छात्र संघ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad