कोरांव, प्रयागराज (पुष्कर सिंह)। कोरांव ब्लाक के न्याय पंचायत रामपुर कला में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर टीवी कैम्प लगाकर आस पास के गाँव के मरीजो की बलगम की जांच एवं सैम्पलिंग करायी गयी। गांव के लोगों मे टीवी के रोग के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सचिन कुमार, आशा, ग्राम प्रधान चिंतामणि यादव की मौजूदगी रही। गांव के लोग बहुत भारी संख्या में पहुंचकर जानकारी प्राप्त की और लक्षणानुसार जांच भी करायें।