मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बृहस्पतिवार को मेजारोड के लखनपुर स्थित मां विंध्यवासिनी गार्डन गेस्ट हाउस में सपा नेता व यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नितेश तिवारी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप पटेल रहे। होली मिलन समारोह में विधानसभा मेजा के नवनिर्वाचित सपा विधायक संदीप पटेल को क्षेत्र से जुटे सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं व शुभेच्छुओं ने शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि पर पुष्प वर्षा कर होली मनाई।
विधायक मेजा संदीप पटेल ने विधानसभा चुनाव में मिले जनसहयोग के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी लोगों ने जिस तरह से सहयोग दिया है उनका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। हमारी जीत सभी वर्गों की जीत है। क्षेत्र में सभी का बराबर विकास करने का काम किया जाएगा। बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिये कृत संकल्प हूं। आप सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा। आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। श्री पटेल ने आगे कहा कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम व सौहार्द्र का सन्देश देता है। इसे बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर विस अध्यक्ष श्यामकृष्ण सिंह पप्पू यादव, पूर्व जिपंस सुरेश यादव, रामसागर यादव मुखिया, फतेहबहादुर सिंह, रक्षामंत्री यादव, आकाश मिश्रा, गुड्डू यादव, सूरज राजा सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।