प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शंकरगढ़ में फावड़े से वार कर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव मे मंगलवार की रात में लघुशंका करने गए बुजुर्ग के सिर पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद स्वजनों से पूछताछ की। हत्या की वजह फौरी तौर पर भूमि विवाद के साथ कुछ लोगों पर शक जताया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कल्याणपुर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय बिहारीलाल की मंगलवार रात फावड़ा से मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह परिजन घर के बाहर निकले तो बिहारी लाल की लाश खून से लथपथ पड़ी थी।
हत्या से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर शंकरगढ़ थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। अभी तक घटना का कारण साफ नहीं है, लेकिन जमीनी रंजिश की बात सामने आ रही है। घरवालों ने गांवों के कुछ लोगों पर शक जताया है। बिहारी लाल गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। खेती करके गुजर-बसर करता था। बताया जाता है कि मंगलवार रात को मकान के एक कमरे में सो रहा था। इसी बीच वह लघुशंका करने के लिए अपने हाते में गया था। उसी दौरान किसी ने उसके सिर पर फावड़ा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद कातिल वहां से भाग निकले। बुधवार सुबह जब घरवालों की नींद खुली और वे हाते में पहुंचे तो वहां बिहारी लाल की रक्तरंजित लाश देख बिलख पड़े। थोड़ी देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी लोग हत्या से हतप्रभ थे। शंकरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।