लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला। 10 मिनट के टू भाषण में उन्होंने बसपा की संख्या का एच मजाक बनाने वालों पर तंज कसा और फिर कुछ ऐसा बोल गए कि पूरा सदन हंसने लगा। नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खिलखिलाते हुए हाथ तक जोड़ लिया। बलिया से बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने नए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई दी। जैसे ही वह सदन में अपनी बात रखने के लिएआर खड़े हुए विपक्ष के कुछ सदस्य हंसने लगे। इसपर उमाशंकर सिंह ने कहा, 'राजा भैया ने अभी एक बात इंगित (कुछ दलों के सदस्यों की कम संख्या को लेकर) किया है। जब मैं अकेला खड़ा हुआ तो कुछ सदस्य उसी बात पर हंसे भी। इस सदन में ऐसे-ऐसे लोग भी हंसे हैं, जो इसी नर्सरी (बसपा) से तैयार होकर आज दूसरे दलों की शोभा बढ़ा रहे हैं। वह नर्सरी अगर नहीं होती तो आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये हंसने वाले लोग कभी भी इस सदन का चेहरा नहीं देख सकते थे। आज उनके मुंह से हंसी आ रही है।'
बसपा विधायक ऐसा बोले कि अखिलेश और योगी भी हंसने लगे
बसपा का मजाक बनाने वालों को जवाब देने के बाद उमाशंकर सिंह का बदला हुआ अंदाज देखने को मिला। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यहां नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष पहली बार चुनकर आए हैं। इसलिए हम लोग आप दोनों से सीनियर हैं। इसका ख्याल रखिएगा।' जैसे ही उमाशंकर ने ये बातें बोलीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव हंसने लगे। अखिलेश यादव ने तो हाथ जोड़ा और फिर खिलखिलाते हुए टेबल पर थपकी दी।