प्रयागराज (राजेश सिंह). दुष्कर्म के मामले में आरोपित चल रहे सीओ को बर्खास्त कर दिया गया. दुष्कर्म के मामले में फंसे प्रतापगढ़ जिले में पट्टी के पूर्व सीओ नवनीत नायक पर आखिरकार शासन की गाज गिर ही गई। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। आगरा में तैनाती के दौरान सीओ नवनीत नायक का फेसबुक पर मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली युवती से परिचय हुआ और फिर दोनों में प्रेम संबंध बन गया। वर्ष 2019 में नवनीत नायक पट्टी सर्किल में तैनात थे और नवंबर 2019 में युवती की पहली मुलाकात पट्टी में सीओ नवनीत नायक से हुई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि सीओ ने खुद को अविवाहित बताया था और शादी करने का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में शादी करने का दबाव बनाने पर वे मुकर गए। फिर वर्ष 2020 में पीड़ित युवती ने प्रतापगढ़ के एसपी, डीजीपी से शिकायत की थी। शिकायत की जांच आइपीएस लक्ष्मी सिंह ने की थी। एडीजी प्रयागराज के आदेश पर छह जुलाई 2021 को पट्टी कोतवाली में पूर्व सीओ नवनीत कुमार नायक पर दुष्कर्म व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. सीओ पर लगे आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा कर रहे हैं। हाल ही में यहां की पुलिस टीम ने नवनीत नायक के गोरखपुर जिले में पैतृक आवास पर दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने के पहले यहां से तबादले पर गए शाहजहांपुर जिले में पवैया सर्किल में तैनाती के दौरान नवनीत नायक को शासन ने निलंबित कर दिया था। मामले में एसपी प्रतापगढ़ ने बताया कि युवती का आरोप है कि सीओ नवनीत नायक के लोगों की धमकियों से उसका पूरा परिवार सहम गया था। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पट्टी के सीओ रहे नवनीत नायक को मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया है।पीड़ित युवती को यह जानकारी मिली कि निलंबित सीओ नवनीत नायक को बर्खास्त कर दिया गया है तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थैंक्स बोला। साथ ही प्रतापगढ़ के तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य का भी आभार जताया। पीड़िता ने कहा कि एसपी अनुराग आर्य की वजह से ही उन्हें न्याय मिला।