मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के ऊँचडीह पट्टी नाथ राय इलाके में अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया। मेजा कोतवाली क्षेत्र के घुघा निवासी विजय बहादुर (26) पुत्र मनोज विश्वकर्मा अपने मामा के घर कोरांव के बेलवनिया गांव गया था। वह अपने मामा चंदू विश्वकर्मा को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान रात तकरीबन साढ़े सात बजे के आसपास क्षेत्र के ऊँचडीह पट्टी नाथ राय इलाके में तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया। इस हादसे में बाइक चालक विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ रहे मामला को गम्भीर चोटे आई। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने पुलिस को ग्घटना की जानकारी दी। उक्त सूचना पर मेजा कोतवाल धीरेंद्र सिंह दलबल सहित घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। लेकिन हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया। उक्त घटना को लेकर मृतक की पत्नी बिंदु विश्वकर्मा सहित स्वजनों में कोहराम मच गया है। उक्त मामले में मेजा कोतवाल धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के स्वजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं समाचार लिखे जाने तक मृतक के स्वजनों द्वारा पुलिस को तहरीर नही दी गई थी।