मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मोबाइल लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की पाइपलाइन टूटने से पिछले तीन दिनों से भारतगंज कस्बे के चार मोहल्ले बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी का टैंकर आते ही लोग बाल्टी डिब्बे लिए टूट पड़ते हैं । साथ ही भारतगंज कस्बे से बड़े वाहनों का आवागमन भी ठप है। रविवार रात वोडाफोन मोबाइल लाइन बिछाने के दौरान भारतगंज कस्बे के वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर पेयजल की पाइप जगह जगह से टूट गयी । पाइपलाइन टूटते ही कस्बे के बस अड्डा, शुक्रवारी बाजार, कटरा, कसाई मोहल्ला आदि में पेयजल की आपूर्ति भी पिछले तीन दिन से ठप हो गयी । नगर पंचायत द्वारा प्रभावित मोहल्ले में टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन टैंकर मोहल्ले में पहुंचते ही मजबूत लोग तो किसी तरह पेयजल पा जाते हैं, लेकिन मजबूर व लाचार तमाम लोग पिछले तीन दिन से स्नान तक के लिए भीषण गर्मी में सिसक रहे हैं। कुछ संपन्न लोग बीस रुपये डिब्बे का आरओ का पानी खरीदकर किसी तरह काम चला रहे हैं।
वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर सड़क पर पाइपलाइन बिछाने और पेयजल की टूटी पाइप ठीक करने के लिए जेसीबी से खोदे जा रहे गड्ढों के चलते भारतगंज कस्बे से वाहनों का आवागमन भी ठप है । लोग भरारी राजापुर बाईपास मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। भारतगंज कस्बे के लोगों को भी भारतगंज से प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी जाने आने के लिए तीन किलोमीटर दूर भरारी या राजापुर से साधन मिलता है ।
पानी न मिलने और रात में बिजली न होने से रोजेदारों के अलावा उन लोगों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके यहाँ शादियां पड़ी हुई हैं। कस्बे का हर वर्ग प्रभावित और परेशान है । शुक्रवारी बाजार के सभासद अब्दुल हक अंसारी सहित तमाम लोगों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से अविलंब पाइपलाइन ठीक कराये जाने की मांग की है ।