मांडा, प्रयागराज (अनिल यादव)। थाना क्षेत्र के बकुलिया गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। सुचना रोते बिलखते मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने मांडा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के बकुलिया गांव निवासी अमरेश यादव की पत्नी मीना देवी मंगलवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद घर के लोग कमरे में गए तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। ससुरालियों ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी तो रोते-बिलखते मायके वाले भी पहुंच गए। मांडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों के मुताबिक घरेलू कलह की वजह से विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।