मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी कोरांव विधानसभा के मंडल अध्यक्ष कोहड़ार अधिवक्ता गोविंद प्रसाद मिश्र ने मंगलवार को कोरांव विधायक राजमणि कोल के निवास नैनी में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सभी समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के मांग की। मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र ने मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी, सड़क को लेकर के विधायक कोरांव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। बता दें कि समय-समय पर जन समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष द्वारा विधायक को अवगत कराया जाता रहा है। विधायक ने अध्यक्ष की मांगों को लेकर गंभीरता से विचार करते हुए जन समस्याओं का निराकरण करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसी क्रम में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष ने उनके निवास पर विभिन्न मांगों को लेकर के ज्ञापन सौंपा। विधायक द्वारा सभी मांगों को गंभीरता से विचार करते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर अमरेश मिश्र समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।