बसही हनुमान मंदिर में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने किया हवन पूजन
करछना,प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना मे हिन्दुत्ववादी संगठन राष्ट्रीय रक्षा संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर सामुहिक रूप से हरिकीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा पाठ किया। बता दें कि मंगलवार को हिन्दुत्ववादी संगठन राष्ट्रीय रक्षा संघ के तत्वाधान में के करछना क्षेत्र के बसही ग्राम पंचायत मे पवरिया बाबा हनुमान मंदिर पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक के साथ साथ सामूहिक रूप से हरिकीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं राष्ट्रीय रक्षा संघ के पदाधिकारियों ने बारह घंटे का श्री हरिकीर्तन किया गया। जिसमे संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।