प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी के सभी कलेक्ट्रेट में आज कर्मचारी तालाबंदी करेंगे। नाजिर हत्याकांड पर कर्मचारी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम की पिटाई से जान गंवाने वाले नायब नाजिर सुनील के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ आंदोलित है। संघ के बैनर तले प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के सभी कलेक्ट्रेट और तहसीलों में आज सोमवार को तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। नायब नाजिर की मौत के बाद से जिला प्रशासन के कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन भी इस घटना के बाद से अजीब स्थिति में है क्योंकि विभाग के एक कर्मचारी की हत्या में एसडीएम स्तर का अधिकारी फरार है। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी अपनी कमेटी के साथ अभी प्रतापगढ़ में ही डटे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में प्रेस वार्ता में बताया कि एसडीएम ने कर्मचारी की हत्या की है। इस अमानवीय कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध योगी या तो एसडीएम पर कार्रवाई करें या अपना नाम बदल दें। प्रांतीय मंत्री अरविंद वर्मा व जोनल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव समेत कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपित एसडीएम की तत्काल गिरफ्तारी हो, उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए, सुनील शर्मा के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी दी जाए। सप्ताह के अंदर एसडीएम की गिरफ्तारी न होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी नेता सत्येंद्र प्रताप सिंह, वशिष्ठ सिंह, शेखर शरण सिंह, लाल साहब सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडे आदि भी मौजूद रहे।