मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा छतवा में सोमवार सुबह शौच के लिए बाहर गये युवक पर पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र शिवलाल सुबह सो के उठा घर से शौच के लिए बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए चार लोग मोटू, आशीष, गोरे मुन्ना सिंह आदि लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर अवस्था में 102 नंबर गाड़ी से इलाज के लिए ले जाया गया।
चौकी इंचार्ज सिरसा हरिश्चंद्र शर्मा ने कहां कि नामजद तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।