नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। टीसीआई चौराहा, महेवा स्थित दुर्गा मंदिर मे भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। नवरात्रि के महापर्व मे व्रत रखकर संकल्प को लिया गया था। वहीं कन्या पूजन करते हुये, जिसमे आज महानवमी के हवन के बाद 12अप्रैल मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे सारे सहयोगी साथियों ने श्रद्धा भाव से महेवा नगरी के ग्रामवासियों द्वारा दान किया गया। उक्त अवसर पर दिनेश यादव, फूलचंद निषाद, आरके राठौर, आचार्य पंडित विनोद द्विवेदी, अरविन्द पटेल, बृजेश प्रधान, गोलू पासी एवं समस्त ग्रामीणवासी मौजूद रहे।