कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बड़ोखर गांव की एक नाबालिग बालिका के द्वारा बीते 27 अप्रैल को तहरीर दी गई थी कि बगल का ही रहने वाला मोहम्मद रफीक पुत्र मीरा बख्श निवासी बड़ोखर ईटरिहान थाना कोरांव अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे घर में घुस गया उस दौरान मेरे घर में कोई नहीं था इसके बाद पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था पुलिस ने 30 अप्रैल को दुराचार का प्रयास करने के आरोपी मोहम्मद रफीक पुत्र मीरा बक्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।